Kisan Credit Card Yojana 2024; Apply, Interest Rate, Eligibility

Kisan Credit Card Yojana:- इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा किसानों को रियायत दर पर कृषि एवं ग़ैर-कृषि गतिविधियों में वित्तीय सहयोग के रूप में अल्पकालिक ऋण प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है जिसके माध्यम से किसानों को वित्तीय संस्थानों से आसानी से कम ब्याज पर ऋण मिल जाता है |
नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा विकसित किसान ऋण कार्ड (केसीसी) योजना किसानों को साहूकारों के ऋण जाल से बचाने के उद्देश्य वर्ष 1998 में शुरू की गई थी |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी जैसे – इसका लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि जानने के लिए लेख को सावधानीपूर्वक अंत तक पढ़े |

Kisan Credit Card Yojana की विशेषताएं एवं लाभ:-

  • किसानों को फसल के लिए आवश्यक खाद,बीज, उर्वरक, कीटनाशक एवं कृषि संबंधी उपकरण जैसे -पाइप लाइन, फव्वारें आदि के लिए आवश्यक वित्तीय सहयोग के लिए ऋण दिया जाता है |
  • किसानों को एक क्रेडिट कार्ड सह एटीएम कार्ड मिलेगा जिसका उपयोग एटीएम से धनराशि निकालने के लिए किया जा सकता है।
  • पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ आकर्षक ब्याज दर वाला बचत खाता भी जारी करने की सुविधा दी जाती है |
  • किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल होती है।
  • किसान अपनी आवश्यकता अनुसार 3 लाख तक का ऋण किसान क्रेडिट कार्ड से 9% ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं। जिसमे सरकार द्वारा इस ब्याज पर 2% की सब्सिडी प्रदान की जाती है तथा समय पर ऋण चुकाने पर 3% की अतिरिक्त छूट मिलती है ये सब हटाने के किसानों को केवल 4% ब्याज देना होता है, साथ ही,आवश्यकतानुसार उपज विपणन ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्थायी विकलांगता या मृत्यु की स्थिति में किसान क्रेडिट कार्ड योजना धारकों के लिए 50,000 रुपये तक का बीमा कवरेज तथा अन्य छोटे जोखिमों की स्थिति में 25,000 रुपये का बीमा कवरेज दिया जाता है.
  • कृषि और अन्य जरूरतों से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एकल ऋण सुविधा या सावधि ऋण भी प्रदन की जाती है |
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना में फ्लेक्सिबल पुनर्भुगतान विकल्प और परेशानी मुक्त डिस्बर्समेंट प्रक्रिया भी शामिल है।
  • इस योजना में 1.60 लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं होगी।
  • देश के किसानो को इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिये 1 लाख 60 हज़ार रूपये का लोन केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा ।
  •  

Kisan Credit Card Scheme के बारे में जानकारी:-

योजना का नामKisan Credit Card Yojana(KCC)
योजना की शुरुआतकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीसभी पात्र किसान
उद्देश्यसाहूकारों के ऋण के बोझ को कम करके कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाना
सहायता राशि3 लाख तक का ऋण
ब्याज दर4% (9% – 2%सब्सिडी – 3%समय पर ऋण भुगतान पर अतिरिक्त छूट=4%)
आवेदन  प्रक्रियाऑनलाइन/Online
Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/
 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य:-

Kisan Credit Card Yojana का उद्देश्य किसानों को कृषि और ग़ैर-कृषि से सम्बंधित जरूरतों के लिए बिना किसी समस्या के ऋण सहायता उपलब्ध करना है साथ ही नीचे दिये गये उद्देश्य भी शामिल है:-

  • उत्पादन विपणन ऋण प्रदान करना;
  • फसलों की खेती के लिए अल्पावधि ऋण आवश्यकताओं को पूरा करना;
  • फसल कटाई के बाद का खर्चे;
  • कृषि परिसंपत्तियों और कृषि से संबद्ध गतिविधियों के रखरखाव के लिए कार्यशील पूंजी प्रदान करना
  • कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए निवेश ऋण की आवश्यकता
  • किसान परिवार की उपभोग आवश्यकताएँ आदि शामिल है |

                                   Read also:- PM KIsan Samman Nidhi Yojana

Kisan Credit Card Yojana की नई ब्याज दर:-

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत 1998 में नाबार्ड की सिफारिश पर की गई थी | कोरोना संक्रमण काल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के
25 लाख से अधिक किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये थे जिसके लिए लगभग 2500 बैंक शाखाओं को कार्य सौंपा गया था Kisan Credit Card Yojana के तहत क्रेडिट कार्ड पर प्रतिवर्ष 7 फीसदी ब्याज दर पर ऋण चुकानी होगी| किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फसल बीमा भी मिलता है और किसान क्रेडिट कार्ड से बची राशि पर सेविंग बैंक रेट पर ब्याज भी मिलता है।

यदि लाभार्थी किसान अपना ऋण योजना के अनुसार 1 वर्ष के अंदर चुका देता है तो लाभार्थी किसान को सरकार के द्वारा 2 फ़ीसदी की सब्सिडी तथा ब्याज दर में 3 फ़ीसदी की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है | 

किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले बैंक:-

किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने की सुविधा सभी बैंकों द्वारा प्रदान की जाती हैं किसान अपनी सुविधा अनुसार अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसका लाभ ले सकता है| किसान क्रेडिट कार्ड नीचे दिए गए बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता हैं :-

  • एक्सिस बैंक/Axis Bank
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया/SBI Bank
  • आईसीआईसीआई बैंक/ICICI Bank 
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा/Bank Of Badoda
  • एचडीएफसी बैंक/HDFC Bank 
  • बैंक ऑफ इंडिया/Bank Of India 
  • पंजाब नेशनल बैंक/Panjab National Bank आदि |  

किसान क्रेडिट कार्ड योग्यता (KCC ke Liye Eligibility Kya Hai)

Kisan Credit Card Yojana के लिए पात्रता मानदंड या योग्यता इस प्रकार हैं:

  1. किसान की उम्र 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए
  2. कोई भी व्यक्तिगत किसान जो मालिक-कृषक है, इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  3. बटाईदार, किरायेदार किसान या मौखिक पट्टेदार Kisan Credit Card Yojana के लिए पात्र हैं।
  4. किसान जो फसल उत्पादन के साथ पशुपालन, मछलीपालन आदि जैसे ग़ैर-कृषि गतिविधियों से सम्बंधित हैं वो भी इस योजना के पात्र हैं |
  5. वे मछुआरे जिनके पास पंजीकृत नाव या किसी अन्य प्रकार की मछली पकड़ने वाली नाव है और जिनके पास मुहाने या समुद्र में मछली पकड़ने के लिए आवश्यक लाइसेंस या अनुमति है।
  6. ऐसे व्यक्ति जो संयुक्त ऋणदाता हैं और एक समूह के सदस्य हैं। एक किसान को समूह का मालिक होना चाहिए।

Kisan Credit Card Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-

    • किसान भारतीय निवासी होना चाहिए;
    • किसान के पास कृषि योग्य ज़मीन होनी चाहिए;
    • जमीन की नक़ल;
    • आवेदक का आधार कार्ड;
    • पैन कार्ड;
    • मोबाइल नंबर;
    • पासपोर्ट साइज फोटो;
    • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए वे सभी किसान आवेदन कर सकते हैं जो स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन करते हो या अन्य किसी के खेत में कृषि का कार्य करते हो या किसी भी तरह के कृषि कार्यों से जुड़े हो ।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (Kisan Credit Card Kaise Banta Hai)

Kisan credit card के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता हैं :-

ऑनलाइन आवेदन प्रकिया :-

  • सबसे पहले, आपको जिस बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाना होगा;
  • अब आपके सामने होम पेज Open हो जायेगा ;
  • विकल्पों की सूची में से किसान क्रेडिट कार्ड विकल्प का चुनाव करे;
  • ‘Apply’ के विकल्प पर क्लिक करने पर वेबसाइट आपको एप्लिकेशन पेज पर रीडायरेक्ट कर देगी।
  • आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करने के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें;
  • इसके पश्चात् “Submit” पर क्लिक करे और ऐसा करने पर एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा।
  • यदि आप योजना के पात्र है तो आपका बैंक 3-5 वर्किंग डेज के भीतर आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेगा।

ऑफलाइन आवेदन प्रकिया :-
ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक अपनी पसंद के बैंक की शाखा में जाकर या बैंक की वेबसाइट से KCC आवेदन पत्र डाउनलोड करके भी किया जा सकता है। आवेदक बैंक शाखा में जाकर बैंक प्रतिनिधि की मदद से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। एक बार औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद, बैंक का लोन अधिकारी किसान के लिए KCC की लोन राशि उपलब्ध करवाने में मदद करेगा | या फिर आप नीचे दी गई प्रक्रिया को पालन करें :-

  • सबसे पहले आवेदक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download KCC Form का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके पर क्लिक करने के बाद आप सामने KCC Application Form PDF खुल जाएगी यहाँ से आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है ।
  • इसके पश्चात् आवेदक फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारियों को भरें | सभी जानकारी भरने के पश्चात आवेदक द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा |
  • अब आवेदक जिस बैंक में लोन लेना चाहता है या जिस बैंक में आवेदक का खाता है उस बैंक जाकर फॉर्म को जमा करवाना होगा |

किसान क्रेडिट कार्ड पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:-

1. किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2023?

-कभी भी किसान अपने नजदीकी बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है|

2. किसान क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ मिलता है?

-यदि किसान क्रेडिट कार्ड धारक समय पर लिया गया लोन चुका देता है तो सरकार द्वारा 2 % ब्याज दर तथा 3 % की अतिरिक्त ब्याज दर में छूट मिलती हैं |
इस योजना के जरिए किसान 3 लाख का लोन तथा। 1.60 लाख का लोन बिना किसी कॉलेटरल लोन प्रदान किया जाता है |

3. किसान क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

-खेती-धारक किसान, बंटाईदार, किरायेदार किसान या मौखिक पट्टेदार किसान, पशुपालन एवं मछली पालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड ले सकता हैं |

4. किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर क्या होता है?

 -किसान आवेदक की मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता और किसी अंगों या आंखों की हानि की दशा में किसान क्रेडिट कार्ड      धारकों को 50,000 रु. तक के वित्तीय नुकसान से बीमा कवर किया जाता है।जो की 70 वर्ष की आयु के किसानों के लिए मान्य होता हैं |

5. किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा कब मिलेगा?

अब किसानों को आवेदन करने के 14 दिन के भीतर ही 3 लाख तक का लोन मिलेगा |

 

 

 

 

 

Share this post

Leave a comment