अटल पेंशन योजना 2023; योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

अटल पेंशन योजना/Atal Pension Yojana (APY) सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जो योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा एनपीएस आर्किटेक्चर के माध्यम से संचालित की जाती है जो राष्ट्रीय पेंशन मिशन योजना पर आधारित है। Atal Pension Yojana (APY), भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने पर केंद्रित एक पेंशन योजना है जिसका उद्देश्य वृद्धावस्था में इन लोगों की आजीविका को आसान बनाना हैं APY के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों/आवेदकों द्वारा किये गए योगदान/निवेश के आधार पर दिया जाएगा।

अटल पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएँ :-

  • पेंशन की आयु:- Atal Pension Yojana के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी भारतीय जो मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के गरीब,वंचित एवं श्रमिक वर्ग से संबंध रखते है, इन सभी को सरकार द्वारा गारंटीकृत मासिक पेंशन के रूप में वृद्धावस्था में आर्थिक सहायता दी जा रही है |
  • पेंशन राशि:-1000 रु. या 2000 रु. या 3000 रु. या 4000 रु या 5000 रुपये में से योग्यता मापदंड के अनुसार अभिदाताओं को मासिक पेंशन की गारंटी प्रदान की जा रही है |
  • न्यूनतम निवेश राशि:- अटल पेंशन योजना में निवेश की न्यूनतम राशि निवेशक की आयु और पेंशन योजना के आधार पर निर्भर करती है। उदारण के लिए, किसी आवेदक की आयु 30 वर्ष है और वह 60 वर्ष की आयु के बाद 4000 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करना चाहता है तो उसे प्रति माह 462 रुपये निवेश करना पड़ेगा |
  • अधिकतम निवेश राशि:- अधिकतम निवेश राशि भी आवेदक को आयु और उसके द्वारा चुनी गई पेंशन राशि पर निर्भर करती है |
  • खाताधारक के परिवारजन के लिए पेंशन:- खाताधारक की मृत्यु की स्थिति में, उनके पति/पत्नी/नामांकित व्यक्ति भी पेंशन के लिए दावा करके लाभ प्राप्त सकते हैं।
  • केंद्र सरकार की सहायता अंशदान:- न्यूनतम पेंशन की गारंटी केंद्र सरकार द्वारा इस प्रकार दी जाएगी, यदि पेंशन अंशदान पर वास्तविक प्राप्त प्रतिलाभ की अवधि में न्यूनतम गारंटीशुदा पेंशन के लिए अनुमानित प्रतिफल से कम है तो ऐसी कमी को भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित किया जायेगा | वहीं यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक प्रतिलाभ न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन के लिए अनुमानित प्रतिफल से अधिक है तो इस तरह की अधिकता को अंशदान की अवधि के दौरान ग्राहकों के खाते में जमा किया जायेगा जिससे योजना के लाभ में बढ़ोतरी होगी | केवल पहले 5 वर्षों के लिए सरकार भी अभिदाताओं के योगदान का 50% या 1000/-रुपये में जो भी कम हो, का सहयोग- अंशदान करेगी |

                                        Read also:-Kisan Credit Card

Atal Pension Yojana योजना के लाभ:-

Atal Pension Yojana खाताधारक को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाते है:-

  • कर छूट:- अटल पेंशन योजना के अंतर्गत, वह सभी आयकर दाता जो 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु के भीतर आते है और इस योजना के लाभार्थी है उनको आयकर अधिनियम,1996 की धारा 80CCD(1B)के अनुसार, अधिकतम छूट व्यक्ति की सकल कुल आय का 10% (1,50,000 रुपये की सीमा के साथ) तथा 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट लाभ भी पा सकते हैं |
  • ऑटो डेबिट विकल्प:- अटल पेंशन योजना के मासिक के तहत अंशदान सहायता के लिए ऑटो डेबिट विकल्प प्रदान करता है। आप अपने बैंक खाते को इस सुविधा के लिए लिंक कर सकते हैं और ऑटो डेबिट सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • सरकार का समर्थन:- सरकार 10 वर्ष तक के लिए सब्सक्राइबर के योगदान का 50% या ₹1,000 प्रति वर्ष (जो भी कम हो) का सह-अंशदान करती है | साथ ही, अटल पेंशन योजना एक सरकारी समर्थित योजना है, जो जमाकर्ताओं के लिए जोखिम के नुकसान को समाप्त करता है और इसे पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जाता है।

अटल पेंशन योजना आसान निकासी सुविधा:-

60 वर्ष की आयु पूरी होने पर:- 60 वर्ष पूरे होने के बाद अटल पेंशन योजना से ग्राहक निवेश और चुनी गई पेंशन राशि की निकासी कर सकता है। इस स्थिति में ग्राहक को पेंशन राशि निकासी के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी।

खाताधारक की मृत्यु की स्थिति में:- यदि किसी कारणवश खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि खाताधारक के पत्नी या पति को प्रदान की जाएगी। और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन खाताधारक के नामांकित व्यक्ति (Nominee) को प्रदान की जाएगी |

60 वर्ष की आयु से पूर्व-निकासी:- At से 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है। लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों जैसे कि लाभार्थी को किसी गंभीर बीमारी के चलते आवश्यकता होती हैं तो विभाग द्वारा इसकी अनुमति से राशि प्राप्त कर सकते है |

                        Read also:- सुकन्या समृद्धि योजना

अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी:- 

योजना का नामAtal Pension Yojana(APY)
शुरुआतकेंद्र सरकार द्वारा
लॉन्च वर्ष2015
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्रों के लोग
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
लाभ राशि1000 रुपये, 2000 रुपये,3000 रुपये,4000 रुपये तथा 5000 रुपये |

अटल पेंशन योजना के पात्रता मापदंड:-

अटल पेंशन योजना के लिए पात्र होने के लिए, किसी आवेदक को निम्नलिखित पात्रता के मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक के पास एक बचत बैंक खाता होना चाहिए।
  • आधार कार्ड से KYC करवाना अनिवार्य है|
  • यदि खाता खोलने के समय आधार विवरण उपलब्ध नहीं है, तो बाद में जमा किया जा सकता है।
  • आवेदक को किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

नामांकन की आयु:-

नामांकन की आयु मासिक निवेश राशि पर निम्न प्रकार निर्भर करती है:-

  • यदि आप 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच में कभी भी शामिल हो सकते हैं, इसके लिए आपको आयु सीमा के आधार पर अधिक निवेश करना होगा ।
  • यदि आप 40 वर्ष की आयु के बाद शामिल होते हैं, तो आपको पेंशन राशि के लिए अधिक निवेश देना होगा।

APY के तहत सरकार का सह-योगदान प्राप्त करने के लिए जो पात्र  नहीं हैं:-

जो लाभार्थी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल हैं, वे अटल पेंशन योजना प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं। निम्नलिखित अधिनियमों के तहत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सदस्य सरकारी सह-योगदान प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे:-

  • कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948।
  • कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952।
  • असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955।
  • जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961।
  • सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1966 | 
  • नाविक भविष्य निधि अधिनियम, 1966।
  • कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना आदि |

Atal Pension Yojana के आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता):-

  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंकहोना चाहिए |
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • पहचान पत्र
  • स्थायी पता का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:-

  • अटल पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को राष्ट्रीय बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खुलवाना होगा |
  • अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सटीक व्यक्तिगत और बैंक खाता विवरण प्रदान करते हुए एपीवाई आवेदन फॉर्म भरें।
  • सुनिश्चित करें कि किसी भी जुर्माने से बचने के लिए अंशदान के लिए आपके खाते में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् बैंक मैनेजर के पास जमा कर दीजिये |इसके बाद आपके सभी पत्रों का सत्यापन कर अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा |

 

Share this post

Leave a comment